India vs Bangladesh 4th T20I : India to bat first, Bangladesh wins toss elects to bowl |वनइंडिया हिंदी

2018-03-14 56

India clashes with Bangladesh in another encounter of the Nidahas Trophy 2018. Bangladesh won the toss and elected to bowl first against India. India would look to throw the mathematical possibilities out of the window and seal their place in the final of the Nidahas Trophy T20I tri-series when they face Bangladesh. India would look to throw the mathematical possibilities out of the window and seal their place in the final of the Nidahas Trophy T20I tri-series when they face Bangladesh

भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का 5वां मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीत कर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए किया आमंत्रित|भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेला गया जहां भारत को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हरा दिया था। हालांकि वहीं अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका के 214 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में हासिल कर लिया था। बता दें कि अगर आज भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा।